जोनाई में RSETI के आयोजन और Reacha व RVC के सहयोग से आयोजित सुअर पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन।
जोनाई में RSETI के नेतृत्व में और Reacha व RVC नामक स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय सुअर पालन प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। यह शिविर जोनाई कृषि विभाग के अंतर्गत लक्ष्मीपुर स्थित ज्ञान एवं प्रशिक्षण केंद्र में 10 नवंबर से शुरू हुआ था। इस प्रशिक्षण में वैज्ञानिक तरीके से सुअर पालन करने के विषय में जानकारी दी गई। उलानी, जामगुड़ी, लक्ष्मीपथार, टेलाम सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए 35 बेरोजगार युवक-युवतियों और किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। Hindi News
लगभग 10 दिनों तक प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों को RSETI की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण शिविर विशेष रूप से बेरोजगार युवक-युवतियों और किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से सुअर पालन कर आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में Reacha नामक स्वयंसेवी संगठन, नोकिया के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहा है, जो बेरोजगार युवाओं और किसानों के जीवन यापन व आजीविका पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इसी प्रयास के तहत Reacha और RVC ने RSETI के सहयोग से इस सुअर पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। Hindi News
शिविर के दौरान RSETI के निदेशक घनकांत बसुमतारी, प्रशिक्षक शांता पेगू, Reacha स्वयंसेवी संस्था के धर्मराज कार्की, आरभिसी के पुण्य दाहाल, परीक्षक डॉ. अरूप कुमार गोगोई और प्रदीप कुमार देबगोस्वामी की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ